Utkal Brahmin Sammelan : प्रदेश के रायगढ़ में आयोजित किए गए उत्कल ब्राह्मण सम्मेलन कार्यक्रम में शुरू हो गया है. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव शामिल हुए हैं. जहां पर उन्होंने ब्राह्मण को 50 लाख के विकास कार्यों कि सौगात दी है. बता दें कि ये कार्यक्रम नगर पालिक निगम ऑडिटोरियम में आयोजित की गई है.
विकास कार्यों का लोकार्पण:
इसके अलावा सीएम रायगढ़ में बनने जा रहे प्रदेश के सबसे बड़े नालंदा परिसर भूमिपूजन करेंगे। साथ ही विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण, भूमि पूजन एवं शिलान्यास करेंगे। इस दौरान वह यहां पर 135 करोड़ 9 लाख के विकास कार्यों की सौगात देंगे। जिसके बाद 3.35 बजे डिग्री कालेज लाल मैदान रायगढ़ से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। इस कार्यकम में बाद शाम 4:30 बजे के बाद वह सीएम निवास पहुंचेंगे।