रायपुर: छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में कार्यरत रसोइयों द्वारा 50 प्रतिशत मानदेय वृद्धि की मांग को लेकर आंदोलन जारी है। इसी बीच दो रसोइयों की मौत की खबर सामने आने के बाद राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में हलचल तेज हो गई है।बुधवार को इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्पष्ट किया कि सरकार 25 प्रतिशत मानदेय वृद्धि देने के लिए तैयार है।
मौत का आंदोलन से कोई संबंध नहीं: CM साय
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि उन्हें मिली जानकारी के अनुसार जिन दो रसोइयों की मौत हुई है, वे वास्तव में रसोइया थे, लेकिन उनकी मृत्यु का आंदोलन से कोई प्रत्यक्ष संबंध नहीं है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 88 हजार से अधिक रसोइया कार्यरत हैं और शिक्षा विभाग के अधिकारी लगातार उनके संपर्क में हैं। सरकार और रसोइयों के प्रतिनिधियों के बीच इस मुद्दे पर चर्चा चल रही है।
सरकार 25% बढ़ोतरी पर सहमत
मुख्यमंत्री ने कहा कि रसोइयों की मांग 50 प्रतिशत मानदेय बढ़ोतरी की है, लेकिन वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए सरकार 25 प्रतिशत बढ़ोतरी देने के लिए सहमत है और इस पर संवाद जारी है।
मुख्यमंत्री ने किया साइबर थाना का शुभारंभ
इसी कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सायबर थाना का शुभारंभ भी किया। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस विभाग के लिए 255 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने बताया कि इन कार्यों के अंतर्गत चौकी भवन, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय, ट्रांजिट हॉस्टल और पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए आवासीय व्यवस्था शामिल है।