रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नवा रायपुर स्थित आईपी क्लब के थिएटर में रविवार को फिल्म ‘छावा’ देखने पहुंचे। ये फिल्म मराठा काल के स्वर्णिम इतिहास पर आधारित है। जिसमें संभाजी महाराज जो वीर राष्ट्रनायक छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र है उनके बलिदान संघर्ष और पराक्रमी जीवन पर आधारित है।
फिल्म प्रदर्शन के बाद मीडिया से की चर्चा :
मुख्यमंत्री साय ने फिल्म प्रदर्शन के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि, संभाजी महाराज ने देश, धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। कठिन परिस्थितियों और घोर यातनाओं के बाद भी उन्होंने अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। 'छावा' फिल्म ने उनके अद्भुत जीवन, प्रभावशाली ढंग और बलिदान को अत्यंत सजीव से प्रस्तुत किया है।
प्रदेश में टैक्स फ्री है 'छावा' :
उन्होंने आगे कहा कि, राज्य में ‘छावा’ फिल्म को छत्तीसगढ़ सरकार ने टैक्स फ्री किया है। ताकि इस प्रेरक इतिहास से अधिक से अधिक लोग अवगत हो सकें। इस अवसर पर राज्य के वन मंत्री केदार कश्यप, सम्पत अग्रवाल और विधायक अनुज शर्मा भी मौजूद रहे। राष्ट्रभक्ति की इस गौरवशाली गाथा का फिल्म के माध्यम से साक्षात्कार किया।