इंदौर : लव जिहाद के लिए फंडिंग करने वाले कांग्रेस पार्षद कादरी को पकड़ने के लिए पुलिस ने जहां 10 हजार का इनाम जारी किया है। तो वही इस मामले में सीएम मोहन ने इंदौर पुलिस को फ्री हैंड करते हुए आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए है। इतना ही नहीं सीएम ने साफ़ कहा की प्रदेश में डकैत हो या डकैत का बाप। हम सबसे निपटना जानते हैं।
हिन्दू युवतियों से शादी और दोस्ती के लिए देते थे लाखों रूपए
दरसअल, बजरंगदल ने बीते कुछ दिन पहले साहिल और अल्ताफ नामक युवक को पकड़ा था। जिन्होंने पूछताछ में बताया कि कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी उन्हें हिन्दू लड़कियों से दोस्ती और शादी करने के लिए 1 से 2 लाख रुपए आर्थिक मदद दे रहे थे। इतना ही नहीं दोनों मुस्लिम युवकों के फ़ोन से उन्हें कई लड़कियों ovo88 के फोटो और वीडियो भी मिले है। फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है। वही मामले में आगे की जांच जारी है।
फरार आरोपी पर 19 आपराधिक मामले दर्ज
इधर, जोन तीन के डीसीपी हंसराज सिंह ने कादरी पर 10 हजार का इनाम जारी आरोपी की धरपकड़ तेज कर दी है। इंदौर पुलिस ने कादरी पर IPC की धारा 120B (आपराधिक साजिश) के तहत केस दर्ज किया है। तो वही फरार आरोपी पर पहले से 19 आपराधिक मामले दर्ज हैं।