उज्जैन : मध्य प्रदेश के उज्जैन और धार में आज सामूहिक विवाह कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। जिसमे प्रदेश के 2100 जोड़े शादी के बंधन में बंधेंगे और अपने नए जीवन की शुरुआत करेंगे। इसी कड़ी में सीएम मोहन आज उज्जैन पहुंचे और दाऊद खेड़ी में आयोजित सामूहिक विवाह में शामिल होकर 70 जोड़ों को नए जीवन की शुरुआत के लिए आशीर्वाद दिया।
नवदंपति को CM मोहन ने दी बधाई
इस मौके पर सीएम ने कहा, बिना मुहूर्त का शुभ मुहूर्त, सभी मुहूर्तों में माना गया है, तो वह अक्षय तृतीया का है। हमारी सरकार नए जोड़े को 55 हजार रुपए दे रही है। सामूहिक विवाह में फिजूलखर्ची रुकती है और एक बार में सारा समाज इस आनंद में शामिल होता है। मैं सभी को बधाई देता हूं। शादी के शुभ अवसर पर सीएम ने नवदंपति को उपहार भी दिया।
MP में सामूहिक विवाह का आयोजन
बता दें कि इसके के बाद सीएम मोहन नागदा में भी आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रमों में शामिल होने और वर वधु को आशीर्वाद प्रदान करेंगे। सामूहिक विवाह का आयोजन पूरे मध्य प्रदेश में किया गया है। जहां आज बड़ी संख्या में लोग अपने नए जीवन की शुरुआत करेंगे। अक्षय तृतीया पर शाजापुर में 1200, छिंदवाड़ा में 900, इंदौर में 200 और भोपाल के फंदा में 151 जोड़े विवाह सूत्र में बंधेंगे। इसके साथ ही अन्य अलग-अलग विवाह समारोह में 81 जोड़ों की शादी होगी।
2140.26 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का होगा लोकार्पण
इसके साथ ही अक्षय तृतीया के अवसर पर आज सीएम मोहन धार जिले के उमरबन में 2140.26 करोड़ रुपए की लागत से प्रस्तावित विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। साथ ही राज्य स्तरीय किसान कल्याण योजना के तहत 85 लाख किसानों को पहली किस्त के रूप में 1702 करोड़ रुपए की राशि सिंगल क्लिक से वितरित करेंगे। इसके अतिरिक्त संबल योजना के अंतर्गत राज्य के 27,523 श्रमिकों को 600 करोड़ रुपए की सहायता राशि भी प्रदान की जाएगी।