Loksbha election2024: भोपाल। लोकसभा चुनाव को ले देके अब केवल एक महीने से भी कम दिन का वक्त बचा है। इसी चुनाव को लेकर बीजेपी, कांग्रेस समेत सभी पार्टियों ने अपनी रणनीति बना रही है। तो वहीं इस बार मध्य प्रदेश का लोकसभा चुनाव काफ़ी दिलचस्प होने वाला है, कुछ दिन पहले ही चुनाव आयोग के लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद पार्टियों ने अपनी तैयारियों में तेजी लाना शुरू कर दिया है।
लोकसभा चुनाव से पहले कमलनाथ के करीबी और पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना आज भाजपा में शामिल हो सकते हैं। कुछ दिनों पहले ही उनके छोटे बेटे ने भाजपा का दामन थामा था। सूत्रों के मुताबिक बुधवार को दीपक सक्सेना मुख्यमंत्री मोहन यादव की मौजूदगी में भाजपा में शामिल होने के कयास लगाया जा रहा है।
भाजपा नेता व पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के वायरल विडियो पर कांग्रेस का रिएक्शन आया है। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी में प्रवक्ता व सोशल मीडिया उपाध्यक्ष अभिनव बरोलिया ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए बीजेपी नेता भूपेंद्र सिंह के वायरल वीडियो पर रिएक्शन दिया है अभिनव बरोलिया ने कहा कि भाजपा अपने कार्यकर्ताओं को किस तरह ठगती है वह सामने आ गया है।