भोपाल : सीबीएसई बोर्ड 10वीं व 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 15 जुलाई से शुरू होने जा रही है। जिसको लेकर केंद्र माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया है। बोर्ड ने 10वीं कक्षा की परीक्षाओं का आयोजन जहां 7 दिनों तक किया है। तो वही 12वी कक्षा की परीक्षाएं एक दिन में आयोजित की जाएगी। इतना ही नहीं बोर्ड ने दोनों कक्षाओं की परीक्षा एक ही शिफ्ट में भी करवाने का फैसला लिया है।
एक शिफ्ट में करवाई जाएगी परीक्षा
दोनों कक्षाओं की परीक्षा सुबह 10:30 बजे से शुरू होगी और 1:30 बजे खत्म। जबकि कुछ पेपर्स के लिए टाइमिंग सुबह 10:30 से दोपहर 12 :30 रहेगी। जिसको लेकर सीबीएसई ने डेट शीट, एडमिट कार्ड और गाइडलाइंस भी जारी कर दी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.gov.in पर जाकर टाइम टेबल और प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।