Bhopal Dog Attack : राजधानी भोपाल में एक व्यापारी पर डॉग लवर्स लड़कियों द्वारा मारपीट किए जाने का मामला समाने आया है। व्यापारी अपनी बेटी को लेकर जा रहा था। उसी दौरान पांच कुत्तों ने दो पहिया वाहन सवार व्यापारी और उसकी बेटी पर हमला कर दिया। कुत्तों को भगाने के लिए व्यापारी ने पत्थर मारे तो डॉग लवर्स लड़कियों ने व्यापारी से मारपीट कर दी।
बताया जा रहा है कि फैक्ट्री मालिक व्यापारी को कुत्तों ने दोनों पैरों में काटकर घायल कर दिया है। पूरी घटना CCTV में भी कैद हुई है। मामले में पुलिस ने दोनों डॉग लवर्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामला भोपाल के गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र का बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक व्यापारी अपनी बेटी को छोड़ने कहीं जा रहा था। उसी दौरान पांच कुत्तों ने व्यापारी पर हमला कर दिया। व्यापारी ने कुत्तों को भगाने के लिए पत्थर मारे तो डॉग लवर्स लड़कियों ने व्यापारी से मारपीट कर दी। वही पालतू कुत्तों ने व्यापारी को काटकर कई जगह जख्मी कर दिया। फिलहाल पुलिस ने डॉग लवर्स पर मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।