भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और उज्जैन से आत्महत्या का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां अलग अलग जगहे पर बीटेक छात्र और होटल मैनेजर ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। दोनों ने आत्महत्या क्यों की फ़िलहाल इसका पता नहीं चल पाया है। वही पुलिस ने शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही मामले में आगे की जांच जारी है।
मौके पर सुसाइड नोट नहीं मिला
दूसरी घटना भोपाल के पिपलानी इलाके की है। जहां बीटेक के छात्र मुदित पटेरिया ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। छात्र ने यह कदम क्यों उठाया पुलिस इसका पता लगाने का प्रयास कर रही है। हालांकि पुलिस को मौके पर सुसाइड नोट नहीं मिला। लेकिन युवक के मोबाइल को जब्त कर लिया गया है। वही मामले में आगे की जांच जारी है।
मुदित परिवार का एक इकलौता बेटा था
जानकारी के अनुसार मुदित पटेरिया रायसेन रोड स्थित पटेल नगर मल्टी में रहता था और निजी कालेज से बीटेक की पढ़ाई कर रहा था। मंगलवार को उसने अपने कमरे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। दोस्तों की नजर पड़ी तो उसे फंदे से उतारकर हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मुदित परिवार का एक इकलौता बेटा था। उसकी मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है। वही पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।