Pahalgam Attack: पहलगाम हमले के बाद पंजाब बॉर्डर में बड़ी खबर सामने आई है जहां पर पाकिस्तान ने एक फिर कायराना हरकत की है। दरअसल एक जवान ने गस्त के दौरान गलती से पाकिस्तानी सीमा पार कर लिया था। जिसके बाद 182वीं बटालियन के कॉन्स्टेबल पीके सिंह को पाकिस्तान रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया है। ऐसे में भारतीय जवान की रिहाई के लिए पाकिस्तान रेंजर्स और सीमा सुरक्षा बल (bsf ) के बीच फ्लैग मीटिंग की जा रही है।
जीरो लाइन की नहीं जानकारी:
मिली जानकारी के मुताबिक ये मामला गुरुवार की दोपहर 2 बजे की है जब पीके सिंह जीरो लाइन के पास खेतों में कुछ किसानों के साथ गए थे। जिसके बाद ज्यादा गर्मी होने की वजह से वह गलती से पाक की सीमा में पास की एक पेड़ के नीचे बैठ गया और गलती से इस दौरान ही जवान ने बॉर्डर पार कर लिया। जिसके तुरतं बाद ही पाकिस्तानी रेंजर्स बीएसएफ की चेक पोस्ट जल्लोके पर पहुंच गए। तभी उन्होंने हथियार जप्त कर बीएसएफ जवान को पकड़ लिया।
अटारी-वाघा सीमा पर चल रही मीटिंग:
इस सन्दर्भ में अधिकारियों ने पुष्टि की है कि गलती से सीमा पार कर गए बीएसएफ जवान की रिहाई के लिए पाकिस्तान रेंजर्स और बीएसएफ के बीच अटारी-वाघा सीमा पर एक फ्लैग मीटिंग चल रही है। ये पूरी घटना 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद ही संवेदनशील समय पर घटित हुआ है। जिसमें 27 लोग मारे गए थे। वहीं इसके जवाब में पाकिस्तान खिलाफ भारत ने के कई कड़े फैसले किए हैं, और इसके बाद से ही इन दोनों देशों के बीच काफी तनाव बढ़ गया है। भारत ने अंतरराष्ट्रीय सीमाओं और नियंत्रण रेखा पर सैन्य निगरानी बढ़ा दी है, और साथ ही पाकिस्तानी नागरिकों के लिए भी वीजा रद्द कर दिया है।