Rawatpura Sarkar : देश के जाने माने संत रावतपुर सरकार के खिलाफ सीबीआई ने मेडिकल कॉलेज मान्यता मामले में एफआईआर दर्ज की है। मामले में कुल 35 लोागों को आरोपी बनाया गया है। सीबीआई का आरोप है कि रावतपुर सरकार ने मेडिकल कॉलेज मान्यता मामले गड़बड़ी की है। मामले में सीबीआई पहले 55 लाख की रिश्वत लेते 6 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। सभी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
मेडिकल कॉलेज मान्यता के इस रैकेट में कई नीजि मेडिकल कॉलेज प्रबंधन, कई शासकीय अधिकारी शामिल है। सीबीआई मामले में अबतक 6 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। जिनमें 4 डॉक्टर और 2 महिला कॉस्टेबल शामिल है। ये पूरा मामला 1 करोड़ 62 लाख रूपये की रिश्वत कांड से जुड़ा है। सीबीआई ने बीते 1 जुलाई को रायुपर के श्री रावतपुरा सरकार मेडिकल कॉलेज में छापा मारा था। आरोप है कि कॉलेज के डायरेक्टर अतुल कुमार तिवारी ने संस्थान के पक्ष में रिपोर्ट बनावाने के लिए निरिक्षण टीम को 55 लाख रूपये की रिश्वत देने की बात कही थी। जिसके बाद सीबीआई ने पूरा भांड़ाफोड़ कर दिया।
क्या रावतपुरा सरकार होंगे गिरफ्तार?
आपको बता दें कि इस बड़े खुलासे के बाद रावतपुरा सरकार मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई होने की संभावना जताई जा रही है। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि इस कॉलेज के लिए शून्य साल घोषित किया जा सकता है। जिसके अनुसार पहले सत्र में कोई दाखिला नहीं होगा। वही कहा जा रहा है कि मामले में क्या सीबीआई रावतपुरा सरकार को गिरफ्तार करेगी?
इन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
मयूर रावल, आर. रणदीप नायर, रविशंकर जी महाराज, अतुल कुमार तिवारी, डी. पी. सिंह, डॉ. अतिन कुंडू, लक्ष्मीनारायण चंद्राकर, संजय शुक्ला, डॉ. मंजप्पा सी. एन., डॉ. सतीश, डॉ. चैत्रा एम. एस., डॉ. पी. रजनी रेड्डी, डॉ. अशोक शेल्के, डॉ. जीतू लाल मीणा, पूनम मीणा, धर्मवीर, पियूष मल्यान, अनूप जायसवाल, राहुल श्रीवास्तव, चंदन कुमार, दीपक अधिकारी, मनिषा अधिकारी शामिल है।