Phool Singh Baraiya viral statement: भोपाल : मध्यप्रदेश कांग्रेस में भांडेर सीट से विधायक फूल सिंह बरैया एक बार फिर अपने विवादीद बयान को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। बरैया ने हाल ही में महिलाओं को लेकर ऐसा आपत्तिजनक और घृणित टिप्पणी की। जिससे आक्रोशित होकर इंदौर में आज बीजेपी नेताओं ने बरैया और राहुल गांधी का पुतला जलाया साथ ही इस्तीफे की मांग की। तो वही मामले में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गहरा दुख जताते हुए कहा कि बेटियों को जातियों में बांटने की मानसिकता गलत है।किसी भी नेता को बेटियों पर ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।
बेटियां देवी का रूप
बरैया के बयान पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बेटियां मेरे लिए देवियां हैं,हम बेटियों को जातियों और समाज में बांट कर नही देख सकते। हमारे यहां बेटियों को मां दुर्गा ,लक्ष्मी और सरस्वती का रूप माना गया है। किसी भी नेता और अन्य कोई व्यक्ति को किसी भी जाति समाज में बेटियों को बांटना नहीं चाहिए। मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से यह बहुत दुखद है।
किसी नेता को बेटियों पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए
बीते दिनों हमारे क्षेत्र की बेटी के साथ अशोभनीय घटना दुष्कर्म हुआ था। समाज में जब ऐसी घटना होती है, तब थोड़ा उद्वेलित होता है, बाद में फिर भूल जाता है। आज हम उस बेटी के खाते में बिना पहचान बताए 10 लाख रुपया जमा करेंगे। बाद में बच्ची को लगभग 28 लख रुपए मिलेंगे। ताकि बेटी का भविष्य बेहतर बन सके।
बरैया को पार्टी से बाहर करें राहुल गांधी - सीएम मोहन
इधर, बरैया के विवादित बयान पर सीएम मोहन ने कहा कि राहुल गाँधी को बरैया को पार्टी से बाहर कर देना चाहिए। फूलसिंह बरैया ने सामाजिक विद्वेष फैलाने का काम किया है। राहुल गांधी आए हैं। समाज में ऐसे जहर घोलने वाले विधायक फूलसिंह बरैया को सस्पेंड करें, पार्टी से बाहर करें। लगे कि उनके मन में समाज के बाकी वर्गों के लिए भी कोई सम्मान है। मैं बरैया के बयान की निंदा करता हूं।
आशीष अग्रवाल ने कहा अपमान बर्दाश्त नहीं किया जायेगा
तो वही कांग्रेस विधायक के बयान पर बीजेपी प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि अब स्पष्ट है कि महिलाओं और SC-ST समाज के प्रति दूषित, विकृत और कुंठित मानसिकता सिर्फ बरैया की नहीं, बल्कि राहुल गांधी के नेतृत्व वाली पूरी कांग्रेस की सोच है। अगर आपत्ति होती, तो मंच साझा नहीं किया जाता। शर्म आनी चाहिए कांग्रेस को, और विशेषकर सोनिया गांधी व प्रियंका गांधी को, जो महिला सम्मान की बातें तो करती हैं, लेकिन अपनी ही पार्टी की अपराधी मानसिकता पर चुप हैं। यह चुप्पी अब मौन नहीं, समर्थन है। नारी देवी है, राजनीतिक औजार नहीं। अपमान बर्दाश्त नहीं। धिक्कार है ऐसी कांग्रेस पर।
क्या कहा था कांग्रेस विधायक ने ?
फूल सिंब बैरया ने कहा- खूबसूरत लड़की दिख जाए तो दिमाग विचलित हो सकता है, रेप हो सकता है। एससी-एसटी, ओबीसी समाज में कोई खूबसूरत लड़की नहीं होती है। (किसी अन्य धर्म के ग्रंथों में) ग्रंथों में लिखा है के यदि अनुसूचित जाति समाज की महिलाओं के साथ कोई सहवास करता है, तो उसे काशी तीर्थ के बराबर पुण्य मिलता है, इसलिए एससी एसटी महिलाओं के साथ रेप होते हैं।
उन्होंने ‘रुद्रयामल तंत्र’ नामक पुस्तक का हवाला दिया है। रेप कोई अकेला व्यक्ति नहीं करता, बल्कि चार-पांच लोग मिलकर करते हैं, इसी सोच के कारण चार महीने और 10 महीने की बच्चियों तक के साथ रेप हो रहे हैं। दावा किया कि आरोपियों के दिमाग में यह रहता है कि सहवास से उन्हें तीर्थ का फल मिलेगा। इसलिए एससी-एसटी-ओबीसी समाज की बच्चियां इसका शिकार हो रही हैं। एक इंटरव्यू के दौरान बरैया ने ये बातें कही है।