रायपुर: छत्तीसगढ़ में लगातार सामने आ रहे कथित धर्मांतरण के मामलों को लेकर समाज में गहरा असंतोष देखने को मिल रहा है। इसी आक्रोश के बीच सर्व हिन्दू समाज और छत्तीसगढ़ सर्व समाज के संयुक्त आह्वान पर आज पूरे प्रदेश में छत्तीसगढ़ बंद का आयोजन किया गया। बंद का असर कई जिलों में स्पष्ट रूप से दिखाई दिया, जहां बाजार पूरी तरह या आंशिक रूप से बंद रहे और सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ।
मुंगेली में पूर्ण बंद, शांतिपूर्ण प्रदर्शन
मुंगेली जिले में बंद का सबसे ज्यादा असर देखने को मिला। यहां नगर पूरी तरह बंद रहा। सर्व हिन्दू समाज के आह्वान पर व्यापारिक प्रतिष्ठान, दुकानें और बाजार नहीं खुले।
धर्मांतरण के बढ़ते मामलों से नाराज समाज के विभिन्न संगठनों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि जिले और आसपास के क्षेत्रों में जबरन और प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन के मामले सामने आ रहे हैं, जिससे सामाजिक सौहार्द पर खतरा मंडरा रहा है।
रायपुर समेत कई जिलों में बंद का असर
राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में भी बंद का व्यापक असर नजर आया। हाल ही में कांकेर जिले में सामने आई धर्मांतरण की घटना के बाद लोगों का आक्रोश और बढ़ गया, जिसके चलते सर्व समाज ने प्रदेश बंद का फैसला लिया।रायपुर में कई इलाकों में बाजार बंद रहे और सड़कों पर सामान्य से कम गतिविधि देखने को मिली।
चैंबर ऑफ कॉमर्स का पूर्ण समर्थन
राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स ने बंद को पूर्ण समर्थन दिया। चैंबर के पदाधिकारी और सदस्य सड़कों पर उतरकर व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील करते नजर आए।जयस्तंभ चौक सहित शहर के प्रमुख मार्गों पर चैंबर के सदस्य दुकानदारों से एकजुटता दिखाने और आंदोलन को समर्थन देने की अपील करते दिखे। चैंबर का कहना है कि समाज में शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर गंभीरता से विचार और ठोस कदम उठाए जाने आवश्यक हैं।
प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग
बंद के दौरान समाज के प्रतिनिधियों ने प्रशासन से मांग की कि धर्मांतरण से जुड़े मामलों की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और सामाजिक