Bhopal Ashoka Garden : राजधानी भोपाल शहर के पुराने अशोका गार्डन का नाम बदलकर अब रामबाग होगा, तो वहीं 25 करोड़ रुपए की लागत से छह नए विसर्जन कुंड बनवाए जाएंगे। जिसका प्रस्ताव नगर निगम परिषद की बैठक में रखा जाएगा। आईएसबीटी नगर निगम कार्यालय में 24 जुलाई को 11 बजे से परिषद की बैठक होगी। इधर विपक्ष ने शहर में जलभराव और नालों के अतिक्रमण पर चर्चा की मांग भी की जाएगी। बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी में 4.45 करोड़ रुपए से कुंड बनाया जाएगा। नीलबड़ में 6.01 करोड़, संजीव नगर में 4.77 करोड़, मालीखेड़ी में 2.49 करोड़ और प्रेमपुरा में 7.34 करोड़ रुपए से कुंड बनाए जाएंगे।
पार्षद ने रखा था नाम बदले का प्रस्ताव
वार्ड-69 के पार्षद सूर्यकांत गुप्ता ने पुराना अशोका गार्डन का नाम बदले जाने का प्रस्ताव दिया है। पुराना अशोका गार्डन सुधार समिति ने साधारण सभा के बाद राम बाग नाम करने का प्रस्ताव दिया था। इसी तरह 80 फीट रोड स्थित विवेकानंद पार्क, अशोका गार्डन के पास चौराहा का नाम विवेकानंद चौक करने का प्रस्ताव भी पार्षद ने दिया था।
विपक्ष कराएगा सड़क और पानी पर चर्चा
नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी ने बताया कि बैठक में सड़क, पानी समेत कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। दूसरी ओर लगातार बैठक देरी से होने का मुद्दा भी उठाया जाएगा। दूसरी ओर, शौचालय के दाम बढ़ाने का मुद्दा भी उठाया जाएगा। एमआईसी द्वारा इस प्रस्ताव को पास कर दिया था। इसके बाद से ही कांग्रेस विरोध कर रही है।