Bhopal Station Pod Hotel : भोपाल रेलवे स्टेशन की खूबसूरती को बढ़ाने लिए जगह-जगह पर वाल पेंटिंग की गई है। लेकिन रेलवे स्टेशन पर इन दिनों गंदगी का अंबार है। प्लेटफाॅर्म से लेकर सीिढ़याें और रेलवे ट्रैक पर गंदगी साफ देखी जा सकती है तो वहीं भोपाल रेलवे स्टेशन पर विगत दिनों छह नंबर प्लेटफाॅर्म की ओर शुरू किए गए प्रदेश के पहला पॉड होटल के यहां पर कुत्तों ने डेरा डाल रखा है।
वहीं होटल व यहां स्थित रेस्टोरेंट जाने वाले लोग बिल्डिंग के ऊपर से पान गुटखा थूककर प्लेटफाॅर्म को गंदा कर रहे हैं। इसको लेकर रेलवे प्रबंधक की ओर से होटल व यहां स्थिति रेस्टोरेंट जाने वाले लोगों पर गंदगी फैलाने को लेकर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिससे गंदगी फैलाने वाले बेखौफ हैं और बेधड़क होकर गंदगी फैला रहे हैं। इसी तरह ड्रॉरमेट्री में भी गंदगी व सुविधा नहीं मिलने की शिकायत यात्रियों द्वारा विगत दिनों की गई थी।
प्लेटफॉर्म 6 पर आते है 20 हजार यात्री
प्लेटफॉर्म 6 की तरफ से आने जाने वाले यात्रियों की बात की जाए तो करीब 20 हजार से अधिक यात्री इस तरफ से आते-जाते हैं। इसमें करीब 6 हजार से अधिक यात्री वृद्ध होते हैं, इसके अलावा स्टेशन के ओवर ऑल फुटफॉल की बात की जाए तो भोपाल स्टेशन पर रोजाना करीब 45 हजार से अधिक यात्री आते हैं। वहीं, यहां से रोजाना करीब 250 से अधिक ट्रेनें अप डाउन में गुजरती हैं।
पॉड होटल के पास कुत्तों का डेरा
भोपाल स्टेशन कुत्तों ने जगह-जगह डेरा डाला हुआ है। यह कुत्ते फर्स्ट फ्लोर चढ़कर प्लेटफाॅर्म नंबर 6 पर पॉड होटल व रेस्टोरेंट तक पहुंच रहे है। इतना ही नहीं, गलियारे में सोने वाले यात्रियों के पास भी ये कुत्ते बैठे देखे जा सकते हैं। यहां आने वाले यात्रियों को कुत्तों के काटने का डर बना रहता है। इसके अलावा बिल्डिंग में बारिश के पानी से गंदगी पनप रही है। इसी बिल्डिंग के बाहर बारिश का पानी जमा होने से यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है।