भोपाल। बिलखिरिया थाना क्षेत्र स्थित कान्हासइया में शनिवार रात सड़क पार कर रहे नाबालिग को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल नाबालिग को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया, वहां कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के बाद परिजन को सौंप दिया है।
परिजन सड़क से उठाकर अस्पताल लेकर पहुंचे
पुलिस के अनुसार मोहित पाल पिता घीसीलाल (15) ग्राम कान्हासैया बिलखिरिया में रहता था और आठवीं कक्षा में पढ़ता था। उसके पिता किसानी करते हैं। शनिवार रात करीब पौने 10 बजे मोहित कान्हा सइया मुख्य सड़क पर दुकान से सामान लेकर घर लौट रहा था। इस दौरान सड़क पार करते समय तेज रफ्तार से आ रहे आयसर ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। घटना की जानकारी लगते ही परिजन सड़क से उठाकर उसे पटेल नगर स्थित निजी अस्पताल लेकर पहुंचे थे, वहां डॉक्टर ने कुछ देर बाद ही उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद टक्कर मारने वाला ट्रक ड्राइवर ट्रक मौके पर छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने ट्रक जब्त कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।
शराब के लिए अड़ीबाजी, युवक पर चाकू से जानलेवा हमला
टीटी नगर थाना क्षेत्र स्थित बाणगंगा में दशहरा मैदान गेट नंबर तीन के पास एक बदमाश ने युवक से अड़ीबाजी करते हुए उस पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू का हमला हाथ से रोकने के कारण युवक की तीन अंगूलियां बुरी तरह से कट गई, जबकि जांघ में भी चाकू से गहरा घांव लगा है। पुलिस ने युवक की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ अड़ीबाजी, हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। एएसआई राजकुमार दुबे ने बताया कि नीरज राजपूत पिता जगदीश राजपूत (29) सुलभ कांप्लेक्स के पास बाणगंगा, टीटी नगर में रहता है और पार्किंग में ठेकेदार के पास काम करता है। उसने पुलिस को बताया कि शनिवार रात करीब 8 बजे के आसपास वह दशहरा मैदान गेट नंबर 3 के पास खड़ा था, तभी वहां अज्जु उर्फ अजहर पहुंचा और शराब के लिए अड़ीबाजी करने लगा। नीरज ने उसे कहा कि उसके पास रुपए नहीं है। इस पर आरोपी भड़क गया और चाकू से हमला कर दिया। चाकू का वार नीरज ने बांए हाथ से रोका था इस लिए उसके हाथ की तीन अंगूलियां कट गई। आरोपी ने अगला वार नीरज की बांई जांघ में किया। नीरज का शोर सुनकर आसपास के लोग उसे बचाने पहुंचे तो आरोपी अज्जू वहां से भाग निकला। गंभीर रूप से घायल नीरज को जय प्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी अज्जू पर पूर्व में आधा दर्जन अपराध दर्ज है और वह गुंडा लिस्ट में शामिल है।
करंट से झुलसकर नवीं कक्षा के छात्र की मौत
कटारा हिल्स थाना क्षेत्र स्थित रापड़िया गांव में नवीं कक्षा का छात्र करंट से झुलस गया। गंभीर रूप से झुलसने के बाद परिजन उसे एम्स लेकर पहुंचे थे, वहां डॉक्टर ने प्राथमिक जांच में ही मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के बाद परिजन को सौंप दिया है। पुलिस के अनुसार अजय नामदेव पिता बबलू नामदेव (16) गांव रापड़िया में रहता था और नवीं कक्षा में पढ़ता था। उसके पिता की गांव में थोड़ी बहुत जमीन है और मजदूरी करते हैं। अजय का छोटा भाई और बहन है। परिजन ने बताया कि शनिवार रात करीब 9 बजे वह आंगन में बल्व लगाने वाला होल्डर जोड़ रहा था, तभी करंट से झुलस गया। अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है।