भोपाल। पिछले नौ दिन से 400 चालक-परिचालकों की चल रही हड़ताल आखिरकार शनिवार को खत्म हो गई। अब रविवार सुबह छह बजे से छह रूटों पर चलने वाली 149 बसें चलने लगेंगी। दरअसल, चालक और परिचालकों ने बस आपरेटर मां एसोसिएट द्वारा पीएफ और ईएसआइसी की राशि जमा नहीं करने पर 14 जून से हड़ताल शुरू की थी। इसके चलते हजारों यात्रियों को रोजाना परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।बीसीएलएल ने 15 जून तक का पेमेंट करने के बाद बस आपरेटर से छह महीने की पीएफ और ईएसआइसी राशि जमा करवाई गई।
...तो पांच जुलाई से फिर करेंगे हड़ताल
इसके बाद यह हड़ताल खत्म हुई है। उधर, भोपाल सिटी यान चालक-परिचालक ट्रेड यूनियन इंटर के अध्यक्ष अजीज खान ने बताया कि यह 30 जून तक पूरी राशि जमा नहीं हुई तो पांच जुलाई से फिर हड़ताल होगी। शनिवार को निगमायुक्त हरेंद्र नारायन और बीसीएलएल से मिले आश्वासन के बाद रविवार से बसों के संचालन के लिए चालक तैयार हुए हैं।गौरतलब है कि हड़ताल के कारण शहर के कई यात्री परेशान थे।
बीसीएल कंपनी राजधानी में साढ़े तीन सौ बसों का संचालन करती है, जिसके लिए तीन आपरेटरों से अनुबंध किया गया है। सबसे ज्यादा डेढ़ सौ बसें मां एसोसिएट कंपनी जबलुपर द्वारा चलाई जा रही हैं। साढ़े तीन सौ में से करीब 100 बसें किसी न किसी कारण से डिपो में ही खड़ी रहती हैं। इसलिए सड़क पर इस समय 24 रुट पर सिर्फ 100 बसें चल रही थ्ाीं। वहीं निगमायुक्त हरेंद्र नारायण के मुताबिक रोजाना ऑपरेटर पर जुर्माना लगाया जा रहा था। इसके साथ ही निगम प्रशासन ने चेतावनी भी दी थी कि हड़ताल जल्दी खत्म नहीं करवाई तो दूसरा कदम उठाना पड़ेगा।