Bank Of Maharashtra Apprentice Recruitment 2026: बैंकिंग सेक्टर में नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी, बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए आवेदन 15 जनवरी 2026 से शुरू हो गए और 25 जनवरी 2026 तक जारी रहेंगे। उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते है वे ऑफिशियल वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों के लिए ट्रेनिंग पीरियड एक साल का होगा। जिसके लिए उन्हें 12,300 रुपए प्रति प्रतिमाह दिया जायेगा। यह भर्ती 600 पदों पर की जाएगी।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन बिना लिखित परीक्षा सीधे मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा। शॉर्ट लिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए आमंत्रित किया जाएगा। सेलेक्शन प्रोसेस की घोषणा अधिसूचना के साथ की जाएगी।
आयु सिमा
यह पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष है। तो वही एससी/ एसटी को 5 साल, ओबीसी को 3 साल और PwD उम्मीदवारों को 10 साल की छूट दी जाएगी।
फीस :
जनरल, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी : 150 रुपए (GST सहित)
एससी, एसटी : 100 रुपए (GST सहित)
स्टाइपेंड : 12,300 रुपये प्रति माह
ऐसे करें आवेदन :
- ऑफिशियल वेबसाइट पर bankofmaharashtra.in पर जाएं।
- होम पेज पर Click here for New Registration पर क्लिक करें।
- मांगी गई डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
- सिग्नेचर और फोटोग्राफ अपलोड करें।
- फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट करें।
- फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल कर रखें।