भोपाल : मध्यप्रदेश सहित देशभर में 27 जनवरी को बैंक कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरेंगे और काम बंद हड़ताल करेंगे। यह हड़ताल यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के नेतृत्व में की जाएगी। इस आंदोलन में सरकारी, निजी, विदेशी, ग्रामीण और सहकारी बैंक के लोग शामिल होंगे और 5 दिवस कार्य की मांग को लेकर हल्ला बोल करेंगे।
UFBU यानी यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस देश की 9 बड़ी बैंक यूनियनों का संगठन है, जो सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और कुछ पुराने निजी बैंकों के कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करता है. बैंक यूनियनों की मांग है कि बैंक कर्मचारियों को हफ्ते में 5 दिन काम करना हो और उन्हें 2 दिन यानी शनिवार और रविवार के दिन छुट्टी मिलें. अभी बैंक कर्मचारी को हफ्ते में 6 दिन काम करना होता है.