Breaking News : मध्यप्रदेश के राजगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है। सीएम मोहन यादव के काफिले की एक कार से एक ऑटो की टक्कर हो गई। हादसे में 3 लोग घायल हो गए है। घायलों में 1 बच्चा भी है। तीनों घायलों को सारंगपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे उस समय हुआ जब सीएम मोहन का काफिला शाजापुर जा रहा था। हादसा सारंगपुर में हाईवे पर हुआ है।
जानकारी के अनुसार सीएम मोहन भोपाल से शाजापुर के लिए निकले थे। जब उनका काफिला राजगढ़ जिले के सारंगपुर हाईवे पर चल रहा था। तब उनके काफिले के पिछे चल हरे एक ऑटो से टकरा गया। ऑटो में एक ही परिवार के तीन लोग मौजूद थे। हादसे के तुरंत बाद तीनों को प्रभारी कलेक्टर और एसपी अस्पताल लेकर पहुंचे। बताया जा रहा है कि तीनों को मामूली चोट आई है।