Asian Games 2023: चीन के हांगझोउ में हो रही 19वें एशियन गेम्स का आज 14 वें दिन भारत ने मेडल्स में शतक पूरा कर लिया है. यानि भारत ने एशियन गेम्स 2023 में 100 मेडल जीत लिए हैं. विमेंस कबड्डी टीम ने चीनी ताइपे को 26-24 से फाइनल में हराकर भारत को 100वां मेडल दिलाया. यह टीम इंडिया का 25वां गोल्ड रहा. भारत ने फाइनल में जीत हासिल कर ली है.
.jpg)