बदायूं।यूपी के बदायूं जिले में बच्चों को स्कूल ले जा रही एक इको कार रोडवेज बस से टकरा गई । हादसे में ड्राइवर के साथ दो बच्चों की दर्दनाक तरीके से मौत हो गई है।यह हादसा बदायूं-मथुरा हाइवे के उझानी क्षेत्र के पीर नगर के पास की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि घने कोहरे की वजह से हादसा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली के बुटला गांव में सीजीएसई स्कूल है। इस भीषण हादसे में कार ड्राइवर उमेश,उसका बेटा दुष्यंत और तीन साल की छात्र आलेख की मौके पर मौत हो गई है। हादसे के समय गा़ड़ी में सात बच्चे मौजूद थे।
हादसे की जानकारी मिलते ही वहां पर पुलिस पहुंची । हादसे मे घायल बच्चों को मेडिकल कांलेज मे भर्ती कराया गया है। जिसमें से तीन बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। डीएम मोनज और एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने मेडिकल मे पहुंचकर घायलों का हालचल जाना और परिजनों का ढांढ़स बंधाया । सभी घायलों का सही इलाज का निर्देश दिया है। हादसे की जानकारी पर सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता और विधायक बिल्सी हरीश शाक्य मेडिकल कांलेज पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना है।