भोपाल : बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'रेड 2' कल यानि की 1 मई को सिनेमा घरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है। फिल्म का ट्रेलर और पोस्टर पहले ही जारी कर दिया गया है। जिसको देखने के बाद से लोगों का एक्ससिटेंनेट फिल्म को लेकर हाई लेवल में पहुंच गया है। इतना ही नहीं फिल्म के रिलीज से पहले ही 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की एडवांस टिकट दर्शकों द्वारा बुक कर ली गई है।
अजय देवगन के साथ यह कलाकार आएंगे नजर
'रेड 2' 2018 में आई सुपरहिट फिल्म रेड का सीक्वल है जिसका इंतजार दर्शकों को काफी समय से था। फिल्म में अजय के किरदार को काफी पसंद किया गया है। मगर रेड 2 की कहानी इस बार पूरी तरह से नई है। फिल्म का ट्रेलर और म्यूजिक को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। बता दें कि इस बार फिल्म में अजय देवगन के साथ वाणी कपूर और रितेश देशमुख साथ काम करते हुए नजर आएंगे।
राज कुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित फिल्म ‘रेड 2’
बता दें कि साल 2018 में आई ‘रेड’ एक बड़ी हिट थी, जिसने भारत में 103.07 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 154.19 करोड़ रुपये की कमाई की थी। सीक्वल को लेकर उम्मीदें भी उतनी ही बड़ी हैं। इस बार कहानी अजय देवगन के किरदार अमय पटनायक के एक नए मिशन पर आधारित है, जिसमें वो ‘दादा मनोहर भाई’ की संपत्ति पर छापा मारते हैं। इस फ़िल्म का निर्देशन राज कुमार गुप्ता द्वारा किया गया है।