Jaipur: जयपुर में स्थित होटल्स अपनी बेहतर सुविधाओं और खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही होटल्स के बारे में बताने वाले हैं, जो अपनी खूबसूरती के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है। इसके साथ ही माना जाता है कि यह भारत का सबसे महंगा होटल है। जयपुर के रामबाग पैलेस को प्रतिष्ठित ट्रैवल प्लस लेजर इंडियाज बेस्ट अवॉर्ड्स 2021 में बेस्ट लग्जरी होटल का खिताब दिया गया है। यह खूबसूरत महल कभी जयपुर के राजा का निवास स्थान था। साल 1835 में इसका निर्माण कराया गया था। साल 1925 में रामबाग पैलेस जयपुर के महाराजा का हमेशा के लिए निवास स्थान बन गया था। इसके बाद महाराजा सवाई मान सिंह ने साल 1957 में इस महल को आलीशान होटल में बदल दिया था। रामबाग पैलेस 47 एकड़ में बनाया गया है। इसमें कई आलीशान सुईट, मार्बल के गलियारे, हवादार बरामदे और राजसी गार्डन मौजूद हैं। होटल के किराए की बात की जाए, तो इसके अलग अलग रुम और सुईट का किराया ढाई लाख से 10 लाख रुपए तक है। इसमें एक रॉयल डाइनिंग रूम और एक मास्टर बेडरूम के साथ ड्रेसिंग एरिया भी बना गया है। इसके साथ होटल में एक बड़ा स्विमिंग पूल भी है, जिसमें कई सुविधाएं हैं।
Read More: राहुल गांधी के मणिपुर दौरे पर पुलिस द्वारा रोका जाने के आरोप में बीजेपी और कांग्रेस के बीच विवाद हुआ