शहडोल : मध्यप्रदेश के शहडोल से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक मकान की दीवार ढहने से बुजुर्ग पति पत्नी की मौत हो गई। यह हादसा देर रात हुआ जब दंपति घर में सो रहे थे। इस दौरान अचानक से घर की दिवार ढह गई। जिसमे दबने से दोनों की जान चली गई। हालांकि इस दौरान दूसरे कमरे में सो रहे बहू बेटा आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। पुलिस ने शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही मामले में आगे की जांच जारी हैं।
केशवाही के मझौली क्षेत्र की घटना
यह पूरी घटना केशवाही के मझौली क्षेत्र की है। जहां 65 साल के जवाहर महरा और उनकी पत्नी डोमनिया महरा (60) की उनके ही घर में दिवार गिरने की वजह से मौत हो गई। दरअसल, बीते कुछ दिनों से शहडोल में लगातार बारिश हो रही थी। जिसकी वजह से कच्ची दिवार ढह गई और बुजुर्ग दंपती की मौत हो गई। जिस वक़्त यह हादसा हुआ उस वक़्त दंपति और उनका परिवार सो रहा था। हालांकि आवाज सुनकर बहू और बेटा ने तुरंत पड़ोसियों को मदद के लिए बुलाया और मलबा हटाकर दंपति को अस्पताल लेकर गए। जहा डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इधर, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू की। यह पूरी घटना सुबह 4 बजे की है।