छिंदवाड़ा : मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से मानवता को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक मां ने अपनी ढाई साल की दुधमुंही बच्ची की बेरहमी से गलाघोंट हत्या कर दी। घटना चांद थाना क्षेत्र के ग्राम परसगांव की है। जिसकी खबर सामने आने से इलाके में जहां हड़कप मच गया है। तो वही पुलिस ने केस दर्ज कर मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है।
घटना 10 जनवरी की
घटना 10 जनवरी की है। जहां आरोपी मां ने सिर्फ इस वजह से अपनी बेटी को मौत के घाट उत्तार दिया क्योकि वह उसे परेशान कर रही थी। फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है। वही मामले में आगे की जांच जारी है। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को रामदास चौरिया (40) ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी ढाई साल की बेटी की अज्ञात कारणों से मौत हो गई है। मामला संगीध लगाने पर पुलिस ने जांच पड़ताल की तब जाकर घटना का खुलासा हुआ।
आरोपी मां ने कबूला जुर्म
इसके बाद जब पुलिस ने मां संगीता चौरिया से कड़ाई से पूछताछ की तब जाकर उसने जुर्म कबूला। आरोपी मां ने बताया कि बच्ची के लगातार परेशान करने से वह तनाव और गुस्से में थी। इसी दौरान उसने हत्या करने के इरादे से कान में बांधने वाले कपड़े की रूमाल से बच्ची का गला घोंट दिया ,इसके बाद हाथ से भी गला दबाया, जिससे मासूम की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में 13 जनवरी 2026 को प्रकरण दर्ज कर आरोपी संगीता चौरिया (35 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है। वही मां के इस कदम से परिवार में मातम पसरा हुआ है।