शहडोल : मध्य प्रदेश के शहडोल से मानवता को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक नाबालिग चाचा ने अपनी 6 साल की मासूम भतीजी की इज्जत लूट ली। भतीजी जब घर में अकेली थी तब आरोपी चाचा ने वारदात को अंजाम दिया। जिसकी जानकारी जैसे ही मां को लगी तो वो तुरंत बच्ची को लेकर थाने पहुंची और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की
यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। जहां मां के घर में नहीं होने का फायदा उठाते हुए आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। जब मां घर लौटी तो वो पानी बेटी की शारीरिक स्थिति और आपबीती सुनकर सन्न रह गई और तुरंत आरोपी के खिलाफ शिकयत दर्ज करवाई। आरोपी चाचा के खिलाफ संबंधित धाराओं और पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
मां करती है घर में साफ़ सफाई का काम
मामले में आगे की जानकारी देते हुए शहडोल एएसपी अभिषेक दिवान ने बताया कि पीड़िता बच्ची की मां घरों में साफ-सफाई (होम मेड) का काम करती है, रोज की तरह अपने काम पर गई हुई थी। घर पर उसकी 6 वर्षीय मासूम बेटी अकेली थी। जिसे देख नाबालिग सगे चाचा की नीयत डोल गई और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।