BHIND NEWS: भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड में आज मंगलवार को सुबह भीषण हादसा हो गया। यहां कपड़े की दो दुकानो में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी देखते देखते पूरी दुकान को अपने आगोश में ले लिया।
जानकारी के मुताबिक, घटना भिंड के लहार थाना क्षेत्र के मंगला माता मंदिर के पास फर्नीचर की दुकान बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह आग जनी की घटना हुई थी मौके पर स्थानीयों ने फायर ब्रिगेड को फोन किया मगर दो घंटे तक दमकल की गाड़ी नहीं पहुंच सकी और पूरे के पूरे नगर पालिका लहार के दमकल व्यवस्थाओं की कलई खुल गई हांलाकि अभी यह नहीं पता चल पाया है कि यह आग जनी की घटना किन कारणों से हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
स्थानीयों में नाराजगी
स्थानीय लोगों ने बताया कि आगजनी की घटना के बाद नगर पालिका को सूचना दी गई थी। लेकिन पालिका कर्मचारियों ने बताया कि गाड़ी खराब है. ऐसे में 10 किलो मीटर दूर से गाड़ियां बुलाई गई। सूचना से लेकर गाड़ी पहुंचते तक करीब एक घंटे से ज्यादा का वक़्त लग गया। ऐसे में समय पर आग पर काबू नहीं पाया जा सका ।