जबलपुर/ इंदौर - मध्य प्रदेश के जबलपुर में उस वक़्त हड़कप मच गया जब एक पुलिसकर्मी की नाले किनारे लाश मिली। मृतक पुलिसकर्मी की पहचान मंगल प्रसाद गोटियां के रूप में की गई है। जो पांच साल पहले पुलिस विभाग से रिटायर हुए थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही मामले में आगे की जांच जारी है।
मामला जबलपुर के थाना आधारताल के शोभापुर का
मामला जबलपुर के थाना आधारताल के शोभापुर का है। जहां आज सुबह रिटायर पुलिस कर्मी मंगल प्रसाद गोटियां की नाले किनारे लाश मिली। जिसे जब लोगों ने देखा तो तुरंत पुलिस को मामले की जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर स्थिति का जायजा लिया। प्राथमिक जांच के अनुसार, अनुमान लगाया जा रहा है रिटायर पुलिस कर्मी की मौत हार्ड अटैक की वजह से हुई। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मामले में आगे की जांच जारी है।
घटना बाणगंगा थाना क्षेत्र का
दूसरी घटना इंदौर की है। जहां आज एक 45 साल के युवक की ज़िंदा जलने की वजह से मौत हो गई। घटना बाणगंगा थाना क्षेत्र की है। जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पड़ोसियों ने देखा घर से उठता धुआं
दरअसल , सुबह जब मोहल्ले के लोगों ने रमेश शर्मा के घर से उठता धुआं देखा तो तुरंत मौके पर पहुंचे और पानी डालकर आग पर किसी तरह काबू पाया। लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। ऐसे में पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर मामले में आगे की जांच शुरू की।
गैस लीक होने से लगी आग
इधर , जांच के दौरान पुलिस को मौके पर गैस सिलेंडर की जली हुई नली मिली है जिससे आशंका जताई जा रही है कि सुबह चाय बनाते समय गैस लीक होने से आग लगी होगी। जिसकी चपेट में आने की वजह से 45 वर्षीय व्यक्ति रमेश शर्मा की मौत हो गई।