उज्जैन : मध्य प्रदेश में इस बार विक्रमोत्सव 2026 का आयोजन 15 फरवरी से 19 मार्च तक किया गया है। जिसको लेकर तैयारियां जहां शुरू कर दी गई है। तो वही इस बार भी महोत्सव में देश विदेश के कलाकार जुटेंगे और अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। इतना ही नहीं उज्जैन में होने वाले इस भव्य कार्यक्रम में सिंगर सोनू निगम भी अपनी प्रस्तुति देंगे।
अंतरराष्ट्रीय पौराणिक फिल्म महोत्सव रहेगा
इस दौरान 20 से ज्यादा देशों की पौराणिक फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही विज्ञान, कृषि और लोकसंस्कृति से जुड़े कार्यक्रम भी होंगे। तो वही 19 मार्च को वर्ष प्रतिपदा, सृष्टि आरंभ दिवस और उज्जयिनी गौरव दिवस के मौके पर शिप्रा तट पर मुख्य समारोह होगा। इस दिन सम्राट विक्रमादित्य अलंकरण दिया जाएगा, विक्रम पंचांग का लोकार्पण होगा और भव्य आतिशबाजी होगी।
भारतीय संस्कृति और परंपरा को आगे बढ़ाने का प्रयास
उत्सव की शुरुआत शिव पूजा और शिवनाद जैसे आध्यात्मिक कार्यक्रमों से होगी। कार्यक्रमों में नाट्य समारोह और संगीत से जुड़े विचार विमर्श शामिल रहेंगे। इतना ही नही आयोजनों के माध्यम से भारतीय संस्कृति और परंपरा को आगे बढ़ाने का भी प्रयास किया जाएगा।
ऐसा रहेगा कार्यक्रम
22 फरवरी से 2 मार्च तक विक्रम नाट्य समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रस्तुतियाँ होंगी।
27 फरवरी से 18 मार्च तक उज्जैन हाट बाजार में स्थानीय सांस्कृतिक मंडलियों की प्रस्तुतियाँ होंगी। इसी दौरान शिल्प और मालवी कलम कार्यशालाएँ भी लगाई जाएँगी।
28 फरवरी से 1 मार्च तक “विक्रमादित्य के न्याय” विषय पर वैचारिक समागम आयोजित होगा।
7 मार्च को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन होगा, जिसमें सम्राट विक्रमादित्य पर केंद्रित रचनाएँ प्रस्तुत की जाएँगी।
13 से 17 मार्च तक पौराणिक फिल्मों का अंतरराष्ट्रीय महोत्सव आयोजित किया जाएगा, जबकि 17-18 मार्च को “महाकाल पृथ्वी का समय-शोध संगोष्ठी” होगी।