Railway Jobs 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी, रेलवे भर्ती बोर्ड ने टेकनीशियन के 9144 पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया मार्च से शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते है वे आधिकारिक वेबसाइट https://indianrailways.gov.in/ पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 8 अप्रैल है।
बता दें कि यह भर्ती अहमदाबाद, अजमेर, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, बिलासपुर, चंडीगढ़, गोरखपुर, गुवाहाटी, जम्मू और श्रीनगर, कोलकाता, मुंबई, मुजफ्फरपुर, पटना, प्रयागराज, रांची, सिकंदराबाद, सिलीगुड़ी और तिरुवनंतपुरम में की जा रही है। तो वही आवेदन पत्र में सुधार के लिए 9 अप्रैल से 18 अप्रैल 2024 को तक का समय दिया है। उसके बाद सुधर का विंडो बंद कर दी जाएगी।
पदों का विवरण
टेक्नीशियन ग्रेड-1 के कुल 1,092 पद
टेक्नीशियन ग्रेड-3 के कुल 8,052 पद
शैक्षणिक योग्यता-
टेक्नीशियन ग्रेड-I सिग्नल -बीएससी (फिजिक्स या इलेक्ट्रॉनिक्स या कंप्यूटर साइंस या आईटी या इंस्ट्रियूमेंटेशन/ बीई या बीटेक / तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा)।
टेक्नीशियन ग्रेड-III -10वीं पास और संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट। टेक्नीशियन ग्रेड-III (एस एंड टी) पद के लिए 10वीं , आईटीआई व फिजिक्स व मैथ्स के साथ 12वीं पास ।
ऐसे होगा सिलेक्शन
इन पद पर उम्मीदवारों के चयन के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षण, दस्तावेज़ सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा शामिल है.
इतने लगेंगे आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 500 रुपये शुल्क देना होगा। जबकि एससी, एसटी, महिला, ट्रांसजेंडर या ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 250 रुपये शुल्क देना होगा।