MP IAS Transfer : राज्य शासन ने रविवार को बड़ी प्रशासनिक सर्जरी कर दी। अपर मुख्य सचिव (मुख्यमंत्री) के पद पर पदस्थ डॉ. राजेश राजौरा को हटाकर उनकी जगह पर एसीएस नीरज मंडलोई को पदस्थ करने का आदेश जारी किया है। एसीएस मंडलोई के पास अब अपर मुख्य सचिव (ऊर्जा) तथा अपर मुख्य सचिव (लोक सेवा प्रबंधन) का अतिरिक्त प्रभार रहेगा। जबकि डॉ. राजौरा को एसीएस नर्मदा घाटी विकास विभाग, उपाध्यक्ष एनवीडीए एवं एमडी नर्मदा बेसिन प्रोजेक्ट कंपनी लि. के साथ ही साथ ओएसडी सह सदस्य (पुनर्वास) एनवीडीए के पद पर पदस्थ किया है। उनके पास जल संसाधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार रहेगा। डॉ. राजौरा के पास पहले भी यही विभाग थे।
राज्य शासन से जारी आदेश के अनुसार सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय दुबे को अब नगरीय विकास एवं आवास विभाग में भेजा गया है। उनके पास एसीएस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का अतिरिक्त प्रभार रहेगा। इसी तरह एसीएस नगरीय प्रशासन विभाग संजय कुमार शुक्ला को अब सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) में पदस्थ किया गया है। उन्हें एसीएस जीएडी तथा एसीएस विधि एवं सतर्कता प्रकोष्ठ एवं एसीएस समन्वय मुख्य सचिव कार्यालय तथा एसीएस योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग तथा एसीएस विमानन विभाग तथा अध्यक्ष कर्मचारी चयन मंडल (अतिरिक्त प्रभार) सौंपा गया है।
आहूजा को सहकारिता विभाग
कुछ समय से हासिए पर चल रहे प्रमुख सचिव डीपी आहूजा को सहकारिता विभाग में पदस्थ किया गया है। उन्हें प्रमुख सचिव सहकारिता बनाया गया है। उनके पास प्रमुख सचिव मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विभाग और प्रमुख सचिव आयुष विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा। कृषि जैसे बड़े विभाग के साथ सचिव सामान्य प्रशासन विभाग (कार्मिक) की जिम्म्ोदारी निभा रहे सचिव एम सेलवेंद्रन को अब सचिव सामान्य प्रशासन विभाग (कार्मिक) बनाया गया है। राज्य शासन ने तबादले में एक और तब्दीली की है। उच्च शिक्षा में काफी समय से पदस्थ आयुक्त निशांत बरबड़े को हटा दिया। उन्हें सचिव किसान कल्याण व कृषि विभाग सौंपा गया है। उनकी जगह पर लोक सेवा आयोग इंदौर में सचिव के पद पदस्थ प्रबल सिपाहा को आयुक्त उच्च शिक्षा बनाया गया है।
राखी को लोक सेवा आयोग
राज्य शासन ने वित्त निगम की एमडी श्रीमती राखी सहाय को सचिव लोक सेवा आयोग पदस्थ किया है। वर्ष 2014 बैच की आईएएस सुश्री तन्वी हुड्डा को अपर आयुक्त (वाणिज्यिक कर) इंदौर को अपने वर्तमान कर्तव्य के साथ अस्थाई रूप से प्रबंध संचालक मप्र वित्त निगम इंदौर का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा है।