रायसेन : मध्यप्रदेश के रायसेन से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां तेज रफ़्तार तूफान वाहन अनियंत्रित होकर पुलिया से खाई में जा गिरी जिसकी वजह से हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। यह हादसा सोमवार सुबह 7 बजे के आस पास रायसेन के सुल्तानपुर इलाके में हुआ। जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में आगे की जांच शुरू की।
जिला अस्पताल में इलाज जारी
जानकारी के अनुसार सभी लोग बिहार से शादी करके इंदौर लौट रहे थे। इस दौरान ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई और बम्होरी ढाबे के पास कार पुलिया से नीचे गिर गई। जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। इधर, पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस ने मृतकों की पहचान
इधर, पुलिस ने मृतकों की पहचान महिला चंदा देवी (60) उदयपुर राजस्थान, सरिता पत्नी रवि खोलवाल (25) चंदन नगर इंदौर, एक बच्ची तस्वी उर्फ चीनू (2) इंदौर और तीन पुरुषों मोहनलाल कुरील (68), दूल्हे का भाई नरेंद्र (30) इंदौर और ड्राइवर सुनील के रूप में हुई। घायलों में शामिल दीपक चोपड़ा दूल्हा है और संगीता दुल्हन है। दोनों परिवारों के लोग पटना गए थे और वहां से इंदौर लौट रहे थे। इस दौरान हादसे का शिकार हो गए।