खंडवा : मध्यप्रदेश के हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से लगातार तेज बारिश का दौर जारी है। जिसकी वजह से नदी नाले उफान पर है। जिसको देखते हुए प्रशासन ने इंदिरा सागर बांध के 6 और ओंकारेश्वर बांध के 9 गेट खोल दिए है। इस सीजन में पहली बार डैम के गेट को खोला गया है। लगातार बारिश की वजह से इंदिरा सागर-ओंकारेश्वर डैम लबालब हो गया था। ऐसे में जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए गेट्स को खोला गया।
नर्मदा नदी का बढ़ सकता है जलस्तर
वही गेट्स खोलने से पहले बांध प्रबंधन ने खंडवा, खरगोन, धार, बड़वानी, अलीराजपुर और देवास जिला प्रशासन को इस संबंध में पत्र जारी कर सूचित कर दिया है। ताकि स्थिति का जायजा लिया जा सके। बता दें कि इन गेटों को खोलने के कारण नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ सकता है। जिसको देखते हुए प्रशासन ने नर्मदा किनारे रहने वाले लोगों को यह चेतावनी जारी की गई है कि वह घाट से दूरी बनाकर रखें। क्योकि कभी भी पानी की मात्रा बढ़ाने की वजह से घाट के किनारे रहने वाले लोगों के घर डूब सकते है, ऐसे में प्रशासन ने पहले ही लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए है।