बालाघाट : मध्य प्रदेश के बालाघाट से इस वक़्त वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां करंट की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोगों की जिंदा जलने की वजह से मौत हो गई। तीनों लोग बाइक में सवार होकर पूजा के लिए जा रहे थे। इस दौरान 11केवी बिजली का तार बाइक पर जा गिरा। जिसकी वजह से ये हादसा हुआ। इधर, हादसे की जानकारी मिलती ही पुलिस और विद्युत विभाग मौके पर पहुंची और शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मंगलवार सुबह 7 बजे हुआ हादसा
यह हादसा लांजी थाना क्षेत्र के ग्राम सर्रा से नेवरवाही के बीच गुलपुर के जंगल वाले मार्ग पर मंगलवार सुबह 7 बजे हुआ। जब चलती बाइक में अचानक 11केवी बिजली तार टूट कर गिर गया। जिसकी वजह से बाइक में सवार तीनों लोगों की मौत हो गई। जिसमे एक महिला और दो पुरुष शामिल है।
पुलिस ने मृतकों की पहचान
इधर, पुलिस ने मृतकों की पहचान ग्राम सर्रा निवासी सेवक पिता प्यारेलाल पांचे (उम्र 30 साल) अपनी पत्नी रेणुका पांचे (28 साल) और भतीजा भोजराज पिता यादोराव पांचे (28 साल) के रूप में की है। तीनों बाइक में सवार होकर अपने गांव से ग्राम देवलगांव मंदिर में पूजन-अर्चन करने जा रहे थे। इस दौरान नेवरवाही और सर्रा सड़क मार्ग पर जंगल के बीच में पहुंचे ही थे कि सड़क किनारे पेड़ की एक शाखा पर 11 केवी लाइन का तार लटक रहा था। जिसकी चपेट में बाइक के आने से यह हादसा हुआ।