भिंड : मध्यप्रदेश के भिंड में एक बार फिर रफ़्तार का कहर देखने को मिला। जहां सड़क किनारे खड़ी लॉरी से तेज रफ्तार कार की टक्कर हो गई। जिसकी वजह से हादसे में 3 की मौके पर मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज अस्पातल में जारी है। यह हादसा आज सुबह 05 बजे के करीब हुआ। जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
शादी में जा रहे सभी लोग
जानकारी के मुताबिक, सुरेश सिंह राठौड़ के छोटे बेटे विकास की आज शादी थी, जिसमें शामिल होने के लिए उनका बड़ा बेटा आकाश अपने रिश्तेदार मंगल और उमेश धीरज और सुनील के साथ ग्वालियर से मेहगांव जा रहे थे। सुबह 5:00 बजे के करीब 2 किलोमीटर पहले नारायणपुर के पास सड़क किनारे खड़े डंपर से कार टकरा गई। हादसे में आकाश, मंगल और उमेश की मौके पर मौत हो गई, जबकि धीरज और सुनील गंभीर रूप से घायल हो गए।मेहगांव थाना पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में आगे की जांच की जा रही है।