उज्जैन/ खरगोन : मध्य प्रदेश में सड़क दुर्घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। ताजा मामला खरगोन से सामने आया है। जहां आज हुए सड़क हादसे में 1 युवक की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। जिनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है। यह हादसा खरगोन कोतवाली थाने के जामली के पास हुआ। जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और केस दर्ज कर मामले में आगे की जांच शुरू की।
खरगोन कोतवाली थाने के जामली के पास हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, 27 वर्षीय त्रतुराज बिल्वे अतिथि शिक्षक बाइक में सवार होकर खरगोन से रायसागर स्कूल जा रहे थे। इस दौरान पिकअप वाहन ने दो बाइक को टक्कर मार दी। जिसकी वजह से शिक्षक की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। जिन्हे तुरंत ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को घटना की जानकारी दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कुछ ही घंटों में पिकअप ड्रायवर को गिरफ्तार कर वाहन को जब्त किया और मामले में आगे की कार्रवाई शुरू की।
ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत
दूसरी घटना उज्जैन की है। जहां सीमेंट मिक्सर ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। जिसकी पहचान पुलिस ने महेश गुरु के रूप में की है। जो की मंगलनाथ मंदिर में पूजा का काम करता था। जानकारी के अनुसार, मृतक युवक ट्रक को ओवरटेक कर रहा था। इस दौरान हादसे का शिकार हो गया।
घटना का सीसीटीवी आया सामने
घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है। जिसमे देखा जा सकता है कि कैसे बाइक सवार युवक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है। मामला चिंतामन थाना क्षेत्र का है।