छतरपुर : मध्य प्रदेश के छतरपुर में 16 वर्षीय छात्र ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। छात्र 11वीं कक्षा में पढ़ता था। जिसने सुबह 05 बजे यह खौफनाक कदम उठाया। छात्र ने यह कदम क्यों उठाया फ़िलहाल इसका पता नहीं चल पाया है। हालांकि पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है।
बिजावर थाना क्षेत्र के रानीताल का मामला
मामला छतरपुर जिले के बिजावर थाना क्षेत्र के रानीताल/अंधियारा गांव का है। जहां 11वीं के छात्र अरमान सिंह की जहर खाने से इलाज के दौरान मौत हो गई। हालांकि अरमान ने जहर खाने के बाद अपने बड़े पापा से कहा—“मैं मरना नहीं चाहता, मैंने दवाई खा ली है,” जिसके बाद वह बेहोश हो गया। परिजन तुरंत अरमान को लेकर अस्पताल गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सुसाइड नोट नहीं मिला
बताया जा रहा है कि अरमान पढ़ाई में होशियार था और 10 फरवरी से उसके एग्जाम शुरू होने वाले थे । अरमान ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया। फ़िलहाल इसका पता नहीं चल पाया है। जांच के दौरान पुलिस को किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। इस वजह से कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही मामले में आगे की जांच जारी है