राजीव मिश्रा, दतिया : दतिया जिले के सेवड़ा ब्लॉक से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सूचीबद्ध बदमाश रवि शिवहरे एक हाथ में पिस्टल लेकर कार चलाता दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने खुद को फिल्मी हीरो की तरह दिखाने के लिए पिस्टल लहराते हुए गाड़ी चलाने की रील बनवाई और देर रात इसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया।
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
वायरल वीडियो में आरोपी की हरकतों से सार्वजनिक सुरक्षा को गंभीर खतरा पैदा होता नजर आ रहा है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल संज्ञान लिया और आरोपी के खिलाफ इंदरगढ़ थाना में प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस का कहना...
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे में डालने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसके पास मौजूद पिस्टल के संबंध में भी पूछताछ की जाएगी और अवैध हथियार पाए जाने की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सोशल मीडिया पर इस तरह हथियारों का प्रदर्शन कर कानून व्यवस्था को चुनौती देने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।