भोपाल। राजधानी भोपाल में बस से यात्रा करने वालों को आज भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड द्वारा शहर के छह रूटों पर चलाई जाने वाली 150 लो-फ्लोर बसों के पहिए शुक्रवार से थमे हुए है। बाग सेवानिया डिपो पर आज भी बस ड्राइवर और कंडक्टर का विरोध प्रदर्शन जारी है। कंपनी के द्वारा पीएफ और ईएसआई की राशि बीते एक साल से जमा नहीं होने से नाराज चालक और परिचालक धरना देकर बैठे हुए है। इसके चलते रूट नंबर 115, 113, 116, 208, आरएस-आठ, टीआर-वन पर चलने वाली बसें कल से नहीं चली है।
क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के अनुसार यह प्रदर्शन शुक्रवार से जारी है। राजधानी में बस आपरेटर मां एसोसिएट द्वारा जो लो-फ्लोर बसें चलाई जाती हैं उनके चालक और परिचालकों ने कंपनी के ऊपर गंभीर आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि कंपनी ने पीएफ और ईएसआई की राशि बीते एक साल से जमा नहीं की है । बस चालक और परिचालकों ने शुक्रवार को बाग सेवनिया डिपो में पहले जमकर विरोध किया। इसके बाद चालक और परिचालकों ने डिपो से बसें नहीं निकाली। वहीं उनका कहना है कि जबतक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक विरोध जारी रहेगा।
यात्रियों को हुई परेशानी
बसों के बंद होने से राजधानी के हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यात्री इस गर्मी में भारी किराया देकर जाने को मजबूर है। बता दें कि गांधी नगर से अयोध्या बायपास, ईदगाह हिल्स से लेकर भोपाल एम्स, पुतलीघर से बंगरासिया, कोकता से लालघाटी, कोच फैक्ट्री से बैरागढ़ चीचली, आकृति इको सिटी से चिरायु अस्पताल तक चलने वाली लो-फ्लोर बसों की आवाजाही कल से बाधित है।