मुंगेली। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी व्यवस्था को पारदर्शी बनाने के लिए प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। मुंगेली जिले में कस्टम मिलिंग के दौरान गंभीर अनियमितताएं सामने आने के बाद प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए 14 राइस मिलों को सील कर दिया है, जबकि 12 हजार क्विंटल से अधिक धान जब्त किया गया है।
ओवरलोडिंग और रिसायक्लिंग में बड़ा फर्जीवाड़ा:
जांच में सामने आया कि कई राइस मिलों द्वारा नियमों को ताक पर रखकर ओवरलोडिंग, धान की रिसायक्लिंग और मिलिंग में हेराफेरी की जा रही थी। इसके बाद खाद्य विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने जिलेभर में छापेमार कार्रवाई की।
19 राइस मिलों के खिलाफ कार्रवाई:
प्रशासन ने कस्टम मिलिंग में गड़बड़ी पाए जाने पर कुल 19 राइस मिलों के खिलाफ कार्रवाई की है। इनमें से 14 मिलों को तत्काल प्रभाव से सील किया गया, जबकि अन्य मिलों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है।
GPS निगरानी से खुला धान परिवहन का फर्जीवाड़ा:
धान परिवहन में लगाए गए GPS ट्रैकिंग सिस्टम से बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में पाया गया कि कई वाहनों के रूट और वजन में भारी अंतर था, जिससे यह साफ हुआ कि धान की हेराफेरी की जा रही थी। GPS डेटा के आधार पर प्रशासन ने कार्रवाई को अंजाम दिया।
प्रशासन की चेतावनी:
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि धान खरीदी और कस्टम मिलिंग में किसी भी तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आगे भी जिले में नियमित जांच और सख्त निगरानी जारी रहेगी। दोषी पाए जाने वालों पर एफआईआर और लाइसेंस निरस्तीकरण जैसी कार्रवाई भी की जा सकती है।