होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

बैडमिंटन में भारत को मिली बड़ी कामयाबी, प्रमोद भगत ने गोल्ड तो मनोज ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

बैडमिंटन में भारत को मिली बड़ी कामयाबी, प्रमोद भगत ने गोल्ड तो मनोज ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

खेल। टोक्यो पैरालंपिक (Paralympics Tokyo 2020) में भारतीय शटलरों को बड़ी कामयाबी मिली है। टोक्यो के योयोगी नेशनल स्टेडियम (Yoyogi National Stadium) में बैडमिंटन (Badminton) के पुरुष एकल एसएल 3 फाइनल मुकाबले में भारत के प्रमोद भगत (Pramod Bhagat) ने ग्रेट ब्रिटेन (Great Britain) के डेनियल बेथेल (Daniel Bethell) को 2-0 से मात देकर गोल्ड जीता है। वहीं प्रमोद ने डेनियल को सीधे सेटों में 21-14 और 21-17 से 45 मिनट में हरा दिया। Also Read - Video: इंटरव्यू में नीरज चोपड़ा से पूछा- Sex Life और Training में कैसे रखते हैं बैलेंस? सोशल मीडिया पर भड़के लोग

वहीं पुरुष एकल एसएल 3 इवेंट में भारत के दूसरे बैडमिंटन प्लेयर मनोज सरकार ने जापान के डाइसुके फुजीहारा को हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया है। सरकार ने इस मुकाबले में जापानी शटलर को 22-20, 21-13 से 45 मिनट में हराया है। सरकार ने विपक्षी खिलाड़ी पर 22-20 से पकड़ बनाते हुए जीत दर्ज की। 

वहीं टोक्यो पैरालंपिक में बैडमिंटन में भारत ने दो पदक हासिल किए हैं। इसके साथ ही पहले सेट के शुरुआती मिनटों में शटलर प्रमोद ने डेनियल पर पकड़ बनाते हुए मैच में वापसी की। बता दें कि प्रमोद 3-5 से पीछे चल रहे थे। उन्होंने 14 मिनट में पहला सेट 21-14 से जीता। हालांकि, ग्रेट ब्रिटेन के शटलर ने प्रमोद को कड़ी टक्कर दी। Also Read - Paralympics Tokyo 2020: DM सुहास गोल्ड मेडल से एक कदम दूर, प्रमोद भगत ने भी बनाई फाइनल में जगह

 


संबंधित समाचार