होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Hardik Pandya का सौतेला भाई गिरफ्तार: अपने भाइयों को ही लगाया था 4.3 करोड़ का चूना

Hardik Pandya का सौतेला भाई गिरफ्तार: अपने भाइयों को ही लगाया था 4.3 करोड़ का चूना

मुंबई। Hardik Pandya: मशहूर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और क्रूणाल पांड्या के सौतेले भाई वैभव पांडे को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वैभव पंड्या पर आरोप है कि उन्होंने हार्दिक और क्रुणाल पांड्या के साथ बिजनेस पार्टनरशिप में लगभग 4.3 करोड रुपए की धोखाधड़ी की थी। 

4.3 करोड़ के हेर- फेर का आरोप :

 जानकारी के अनुसार 37 साल के वैभव पर 4.3 करोड़ के हेर- फेर करने का आरोप है, जिससे हार्दिक और क्रुणाल पंड्या को वित्तीय नुकसान हुआ है। 3 साल पहले तीन व्यक्तियों ने पॉलीमर बिजनेस कुछ शर्तों के साथ शुरू किया था। । जिसमें क्रिकेटर भाइयों हार्दिक और कुणाल को पूंजी का 40% निवेश करना था जबकि वैभव को 20%  देना था साथ ही डेली मैनेजमेंट भी संभालना था । 

वैभव ने स्वयं के लाभ का हिस्सा 20% से बढ़कर 33%किया :

लेकिन वैभव ने कथित तौर पर अपने सौतेले भाइयों को सूचित किए बिना इस व्यापार में एक और फॉर्म स्थापित कर दी इस प्रकार साझेदारी समझौते का उल्लंघन किया। नतीजन प्रॉफिट में गिरावट आई जिसे 3 करोड़ का अनुमानित नुकसान हुआ वैभव पर यह भी आरोप है कि उसने स्वयं के लाभ का हिस्सा 20% से बढ़कर 33% कर दिया जिससे हार्दिक और क्रुनल पंड्या के वित्तीय हितों पर और असर पड़ा।
 


संबंधित समाचार