होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Commonwealth Games Day 6 : जूनियर world Championship Gold Medalist निखत जरीन पर होंगी देश की निगाहें

Commonwealth Games Day 6 : जूनियर world Championship Gold Medalist निखत जरीन पर होंगी देश की निगाहें

Commonwealth Games Day 6 : आज रात 10:30 बजे पूरा भारत मुक्केबाजी के एक मुकाबले का बेताबी से इन्तजार करेगा बॉक्सिंग के मिनिमम वेट कैटेगरी में आज भारतीय महिला मुक्केबाज निखत जरीन का मुकाबला हेलेन जोन्स से होगा। आज बॉक्सिंग के लाइट वेट मुकाबले के साथ ही हैवी वेट मुकाबले भी होने हैं। इसके साथ और भी कई श्रेणियों में दिलचस्प मुकाबले होंगे, जो क्रमानुसार इस प्रकार हैं।

दोपहर 1:30:

स्क्वॉश के मिक्स्ड डबल्स राउंड ऑफ 32 में इंडिया और श्रीलंका का मुकाबला खेला जाएगा।

दोपहर 02:00:

वेटलिफ्टिंग के मेंस 109 Kg ऑल ग्रुप्स में सिंह लवप्रीत से देश को गोल्ड की उम्मीद रहेगी।

दोपहर 02:00:

बॉक्सिंग के ओवर 75kg-80Kg (हेवीवेट) क्वालिफायर्स में आशीष कुमार और ऐरॉन बॉवेन की टक्कर होगी।

दोपहर 2:30:

जूडो के विमेन+ 78 Kg क्वार्टरफाइनल्स में तुलिका मान का मुकाबला होगा।

दोपहर 2:30:

जूडो, मेन 100 Kg एलिमिनेशन राउंड ऑफ 16 में दीपक देसवाल और एरिक जीन सेबास्टीन का मैच होगा।

शाम 03:00:  

टेबल टेनिस एंड पारा टेबल टेनिस के विमेंस सिंगल्स क्लासेस 6-10 ग्रुप-1 में बेबी सहाना और फेथ ओबज़ुए की भिड़ंत होगी।

कौन हैं निखत जरीन और क्यों है इनसे भारत को इनसे Gold की उम्मीद

निकहत ज़रीन भारतीय महिला boxer हैं। इन्होंने 2011 के एआईबीए महिला युवा और जूनियर विश्व चैंपियनशिप में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता। 14 जून 1996 को निज़ामाबाद में  जन्मीं ज़रीन ने केवल 13 साल की उम्र में ही बॉक्सिंग शुरू कर दी थी। 2015 में जब ज़रीन हैदराबाद के एवी कॉलेज में स्नातक की पढ़ाई कर रही थीं तभी वे जालंधर में आयोजित ऑल इंडिया इंटर-यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग चैंपियनशिप में "सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज़" बनीं। ज़रीन अक्सर मुक्केबाज़ मैरी कॉम को अपनी  प्रेरणा बताती है। 2009 में ज़रीन को द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त आईवी राव से प्रशिक्षण लेने के लिए उनके मां-बाप ने विशाखापत्तनम स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण साई में भर्ती कराया। एक साल बाद ही 2010 में उन्हें इरोड नेशनल में गोल्डन बेस्ट बॉक्सर घोषित किया गया।

हाल ही में बैंकॉक में आयोजित थाइलैंड ओपन इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट (2019) में ज़रीन ने रजत पदक प्राप्त किया। इसके साथ ही इन्होंने असम में आयोजित 16वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय मुक्केबाज़ी चैम्पियनशिप 2015 में स्वर्ण पदक जीता।


संबंधित समाचार