ICC Women’s World Cup 2025: विशाखापट्टनम में रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए महिला वनडे विश्व कप मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने अपने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को 3 विकेट से हराया।इस रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से मात देकर बड़ा उलटफेर किया। कप्तान एलिसा हीली की विस्फोटक शतकीय पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 331 रन का विशाल लक्ष्य हासिल कर इतिहास रच दिया। यह महिला वनडे वर्ल्ड कप इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा सफल रन चेज साबित हुआ।विशाखापट्टनम में खेले गए इस मैच में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार शुरुआत की।
स्मृति-प्रतिका ने खेली शानदार पारी:
सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने 155 रन की ओपनिंग साझेदारी कर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को दबाव में ला दिया। मंधाना ने 80 रन (66 गेंद) और प्रतिका ने 75 रन की शानदार पारी खेली। हालांकि, इन दोनों के आउट होने के बाद भारतीय मध्यक्रम लय नहीं पकड़ सका। हरमनप्रीत, जेमिमा और हरलीन देओल ने तेज रन तो बनाए लेकिन कोई भी खिलाड़ी पचास से आगे नहीं जा सकी। भारत एक समय 294/4 पर मजबूत स्थिति में था, लेकिन अगले 36 रन के भीतर पूरी टीम 330 रन पर सिमट गई। एनाबेल सदरलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके और भारत को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया।
हीली और पैरी ने बदल दिया मैच:
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत शानदार रही। एलिसा हीली और फीबी लिचफील्ड ने पहले 12 ओवर में ही 85 रन जोड़ दिए। हीली ने सिर्फ 84 गेंदों में शतक पूरा करते हुए 142 रन की शानदार कप्तानी पारी खेली। मध्यक्रम में एलिस पैरी चोटिल होकर मैदान से बाहर चली गईं, जिससे भारत ने वापसी का मौका पाया। अमनजोत कौर ने ताबड़तोड़ गेंदबाजी करते हुए 38 रन के अंदर 4 विकेट झटके, लेकिन पैरी ने वापसी कर कमाल कर दिया। उन्होंने नाबाद 47 रन की मैच जिताऊ पारी खेली और 49वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर ऑस्ट्रेलिया को ऐतिहासिक जीत दिलाई।
रिकॉर्ड रन चेज से ऑस्ट्रेलिया ने लिखा नया इतिहास:
ऑस्ट्रेलिया ने 331 रन का पीछा करते हुए महिला वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे बड़ा रन चेज पूरा किया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत हासिल की, जबकि भारत को लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी। ऑस्ट्रेलिया ने एलिसा हीली के शतक की बदौलत भारत को 3 विकेट से हराया। जो इस महिला वनडे में सबसे बड़ा रन चेज रहा।