शुभम जैन, भिंड : मध्यप्रदेश के भिंड जिले के कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा एक निजी स्कूल में परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी के साथ मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो बरोही थाना क्षेत्र के लाडमपुरा स्थित डगरोलिया महाविद्यालय का तीन माह पुराना बताया जा रहा है। वीडियो में कलेक्टर साहब एक परीक्षार्थी की थप्पड़ों से पिटाई करते हुए नजर आ रहे है।
चेंकिंग के लिए पहुंचे थे कलेक्टर
जानकारी के अनुसार भिंड की शास्त्री कॉलोनी में रहने वाला छात्र रोहित राठौर अप्रेल माह में लाड़मपूरा स्थित डंगरोलिया महाविद्यालय में बीएससी सेकेंड ईयर परीक्षा देने के लिए गया हुआ था। फिजिक्स का पेपर था जिसमे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तब चेकिंग के लिए डांगरोलिया महाविद्यालय सेंटर पर पहुंचे और चैकिंग करने लगे। उसी दौरान छात्र को कॉपी पर बिना पेपर के लिखते देखा और पेपर को परीक्षा केंद्र के बाहर भेजने के शक में उसे थप्पड़ मारते हुए कॉलर पकड़कर खींचते हुए ऑफिस ले गए और वहां पर भी उसकी थप्पड़ों से पिटाई की।
पीड़ित छात्र का आरोप
इस पूरे वाक्या का एक वीडियो दो माह बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि पीड़ित छात्र के कान के पर्दे पर कलेक्टर की पिटाई से चोट आई थी। जो कई दिन दवाई लेने के बाद ठीक हुआ था। पीड़ित छात्र ने बताया कि परीक्षा हाल से जब बह टॉयलेट के लिए गया था, उसी समय पेपर टेबल से उड़ गया था। जो कि दूसरे छात्र पर मिला भी था। लेकिन कलेक्टर ने छात्र की पिटाई तो मौके पर की ही थी, उसके बाद भी छात्र का नकल प्रकरण बना दिया था। जिसके कारण पीड़ित छात्र को एक सब्जेक्ट में फेल कर दिया गया था। हालांकि इस मामले मे कलेक्टर से बात की तो उन्होंने साफ़ कह दिया की वह बाइट देते ही नहीं है।