भोपाल : मध्य प्रदेश में बारिश शुरू होने के बाद से पर्यटक स्थलों में लोगों का आगमन बढ़ने लगा है। लगातार हो रही बारिश के चलते वॉटरफॉल में लोग प्राकृतिक सौन्दर्य का लुफ्त उठाने के लिए पहुंच रहे है। जिसकी वजह से इन जगहों पर हादसे भी बढ़ने लगे है। ऐसे में इस बार प्रशासन ने हादसों पर लगाम लगाने के लिए वाटरफॉल्स पर पर्यटकों के जाने पर रोक लगा दी है।
पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए लगाया प्रतिबंध
दरअसल, बारिश का मौसम शुरू होते ही भोपाल के आसपास पहाड़ी इलाकों में ढेर सारी झरने (Fall) बहने लगते हैं। जिसको देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पर्यटक स्थल पर पहुंचते है और नहाने - सेल्फी लेने के चक्कर में हादसे का शिकार हो जाते है। जिसको देखते हुए कलेक्टर ने अमरगढ़ वॉटरफॉल, दिगंबर वॉटरफॉल, कालियादेव वॉटरफॉल, बुदनी मिडघाट फॉरेस्ट, कोलार डेम, झोलियापुर बैराज में पर्टयकों के जाने पर रोक लगा दी है।
सीहोर कलेक्टर आदेश किया जारी
सीहोर कलेक्टर बालागुरू के. ने यह प्रतिबंध लोगों की जीवन सुरक्षा को देखते हुए लगाया है। कलेक्टर ने सभी लोगों को बारिश के दौरान अमरगढ़ वाटरफॉल, दिगंबर वाटरफॉल, कालियादेव वाटरफॉल, बुधनी मिडघाट फॉरेस्ट एरिया, कोलार डेम, झोलियापुर बैराज नहीं जाने की सलाह दी है। उनका यह भी कहना है कि भोपाल से बड़ी संख्या में इन स्थानों पर पर्यटक रील्स और सेल्फी लेने आते हैं और हादसे का शिकार हो जाते है। ऐसे में लोगों की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन द्वारा यह फैसला लिया गया।