New Movie Releasing This Week: अगर आप भी फिल्म देखने के शौकीन है तो ये खबर आपके लिए है। बड़े पर्दे से लेकर ओटीटी प्लेटफार्म पर हर फ्राइडे फिल्में और वेब सीरीज रिलीज की जाती है। इसी कड़ी में 20 जून यानि की कल मनोरंजन का महाडोज दर्शकों को देखने को मिलेगा। क्योकि कल सभी प्लेटफार्म पर कई शानदार फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली है। जो की एंटरटेनमेंट से भरपूर होगी। इस लिस्ट में अमीर खान, इमरान हाश्मी, दिलजीत दोसांझ सहित कई शानदार एक्टर के नाम शामिल है। तो चलिए जानते है इस फ्राइडे मेकर्स दर्शकों को क्या परोसने वाले है।
डिटेक्टिव शेरदिल
दिलजीत दोसांझ अपनी एक सस्पेंस विद कॉमेडी फिल्म लेकर ओटीटी पर आ रहे हैं, जिसका नाम ‘डिटेक्टिव शेरदिल’ है। ये फिल्म जी5 पर 20 जून को स्ट्रीम होगी।
ग्राउंड जीरो
इमरान हाशमी की फिल्म ग्राउंड जीरो अब ओटीटी पर आने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस फिल्म को आप अगर थियेटर में देखने चूक गए हैं, तो अब ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर आप इसे 20 जून को देख सकते हैं।
फर्स्ट कॉपी
मुनव्वर फारूकी की डेब्यू वेब सीरीज फर्स्ट कॉपी 20 जून को अमेजन एमएक्स प्लेयर पर रिलीज होगी मेकर्स वेब सीरीज का ट्रेलर जारी कर चुके हैं, जिसने फैंस की एक्साइटमेट को बढ़ा दिया है।
केरल क्राइम फाइल्स सीजन 2
वेब सीरीज केरल क्राइम फाइल्स सीजन 2 जियो हॉटस्टार पर 20 जून को स्ट्रीम होने वाली है, जिसमें सस्पेंस कूट-कूटकर देखने को मिलेगा। इसका पहला सीजन भी लोगों को अच्छा लगा था, अब इसका दूसरी सीजन आ रहा है।
पुलिस डे
20 जून को फिल्म पुलिस डे रिलीज हो रही है, जो एक थ्रिलर मूवी है। इसकी कहानी DYSP की अचानक मौत पर है, जो शुरुआत में सुसाइड लगती है, मगर फिर धीरे-धीरे सस्पेंस खुलने लगता है।
सितारे जमीन पर
आमिर खान की अपकमिंग फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ 20 जून को थियेटर में रिलीज होने जा रही है, जिसका ट्रेलर लोगों को बहुत पसंद आया था। जेनेलिया डीसूजा के साथ आमिर खान पहली बार स्क्रीन स्पेस शेयर करते दिखाई देने वाले हैं।
कुबेरा
धनुष, नागार्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘कुबेरा’ को लेकर भी काफी क्रेज बना हुआ है, इस फिल्म में धनुष के दो अलग अवतार देखने को मिलने वाले हैं। ‘कुबेरा’ का टीजर और ट्रेलर आ चुका है, जिसे लोगों ने पसंद भी किया है और अब link slot फिल्म 20 जून थियेटर पर उतर रही है।