MP Weather Update : राजधानी भोपाल सहित प्रदेशभर में रविवार से बारिश की रफ्तार में मामूली इजाफा हुआ है। प्रदेशभर में सुबह से देर शाम तक बारिश का दौर जारी रहा। रविवार को ग्वालियर में सुबह से हल्की बारिश के बाद शाम को तेज बारिश से सड़कों पर पानी भर गया। धार जिले के मनावर में सुबह भारी बारिश हुई।
यहां बारिश का दौर जारी
अलसुबह से शुरू हुई बारिश 9 बजे के बाद भी जारी रही। नर्मदापुरम में सुबह से बारिश के बाद शाम को तेज बौछारें पड़ीं। यहां कभी रिमझिम और कभी तेज पानी गिर रहा है। रतलाम में भी सुबह से देर रात तक रुक-रुककर कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश हुई। रायसेन में दिनभर रिमझिम बारिश का दौर जारी है। शाजापुर में सुबह से शाम तक रुक-रुककर बारिश जारी रही।
यहां बारिश का ऑरेंज अलर्ट
सोमवार को रीवा, डिंडौरी और कटनी में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है, जबकि मंगलवार को नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, शिवपुरी, ग्वालियर, मुरैना, कटनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में अति भारी बारिश होगी। इस बीच भोपाल सहित प्रदेशभर में मध्यम से हल्की बारिश और रिमझिम का दौर जारी रहेगा। मौसम केंद्र के अनुसार अगले 24 घंटे में प्रदेश में बारिश का दौर ऐसा ही रहेगा। बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बनने से 2 से 3 जुलाई के बीच भोपाल सहित अधिकांश जिलों में तेज से भारी बारिश होगी।
घट-बढ़ रहा तापमान
रविवार को दिन का पारा 5 डिग्री तक गिर गया। भोपाल में 3.6 डिग्री गिरकर 25.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से 8.9 डिग्री कम है। बैतूल और नर्मदापुरम में 5-5 डिग्री की गिरावट के साथ पारा 23 से 25 डिग्री तक रहा। रायसेन, रतलाम, छिंदवाड़ा, मंडला और मलाजखंड आदि में पारा 2 से 4 डिग्री तक गिरा। प्रदेश में औसत अधिकतम पारा 28 डिग्री पर पहुंच गया है। कुछ जिलों में बारिश में कमी से 2 से 5 डिग्री तक की बढ़त भी दर्ज हुई है। सर्वाधिक बढ़त नौगांव में 7 डिग्री की रही। सीधी, सतना, खजुराहो, दतिया आदि जिलों में पारा 2 से 5 डिग्री तक बढ़ा है।