Samdhi Samdhan Love Story : एक मशहूर गजल है, चुपके चुपके रात दिन आंसू बहाना याद है... हमको अबतक आशिकी का वो जमाना याद है... अब दो परिवार जब एक हुए तो अचानक से एक लैला मजनू पैदा हुए की इश्क, मोहब्बत चीख उठी... आज हम कुछ एक ऐसी ही इश्क की दास्तान सुना रहे है... जिसने रिश्तो की मर्यादा तोड़कर इश्क को ही बदनाक कर दिया। जी हां एक महिला को अपनी ही बहू के पिता यानी समधी से इतनी मोहब्बत हो गई, की समधी और समधन मौका देख फरार हो गए।
मीडिया की खबरों के अनुसार मध्यप्रदेश के अलीराजपुर की रहने वाली समधन गुजरात के रहने वाले समधी के साथ फरार होने की खबर जब पूरे समाज में फैली तो आनन फानन में दोनों को पकड़कर लाया गया और दोनों के बीच के रिश्ते तोड़े गए, लेकिन 8 दिन बाद फिर समधन फरार हो गई। वही समधी गुजरात से अलीराजपुर पहुंचा तो उसकी शामत आ गई, समधन के परिजनों ने उसकी जमकर कुटाई कर दी। जब मारपीट की जानकारी पुलिस को लगी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने समधी को छुडवाया और समधन के परिजनों पर मारपीट का मामला दर्ज किया।
दरसअल, गुजरात के रहने वाले समधि प्रताप थावलिया की बेटी ने अलीराजपुर की रहने वाली समधन के बेटे से भागकर शादी कर ली थी। शादी के बाद दोनों परिवारों के बीच समझौता हो गया था। रिश्ता होने के बाद समधि अक्सर अपने बेटी के घर आया करता था, उसी दौरान समधि की समधन से अखिंयां लड़ गई और दोनों के बीच की प्रेम कहानी शुरू हो गई। प्रेम कहानी इतनी आगे बढ़ गई की दोनों ने भागने का फैसला कर लिया और एक दिन दोनों फरार हो गए।
जब समाज में बदनामी होने लगी तो दोनों की तलाश की गई और घर वापस लाया गया, लेकिन एक दिन समधन फिर अपने प्यार के पास जाने के लिए घर से फरार हो गई, वही समधि बेटी से मिलने के बहाने समधन से मिलने पहुंचा तो परिजनों ने उसके साथ जमकर मारपीट कर दी। फिलहाल पुलिस ने समधन के परिजनों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है।